Bokaro: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की आह्वान पर बोकारो में आज दसवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। इस हड़ताल के चलते बोकारो समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय चास और बेरमो, तेनुघाट, सभी प्रखंड और अंचलों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ।
कर्मचारी धरना स्थल पर लगातार बैठे रहे, जहां संघ के कार्यकारी सचिव नारायण प्रसाद वर्मा ने बताया कि सरकार की अनदेखी से कर्मियों में गहरी निराशा है। इस स्थिति को देखते हुए, संघ ने 1 अगस्त से 7 अगस्त तक ‘हृदय परिवर्तन सप्ताह’ मनाने का निर्णय लिया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित सरना स्थल पर प्रार्थना से होगी, इसके बाद 2 अगस्त को सिटी पार्क स्थित मजार पर, 3 अगस्त को सेक्टर 4 के सिटी चर्च में, 5 अगस्त को राम मंदिर में, 6 अगस्त को सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारा में और अंत में 7 अगस्त को समाहरणालय के समीप धरना स्थल पर हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नारायण प्रसाद वर्मा ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती, हड़ताल जारी रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण प्रसाद वर्मा, सूकुमार प्रसाद मरांडी, रवि मुर्मू, शारदा कुमार हंसदा, संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार निराला और अन्य कई सदस्य शामिल हुए। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x