Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

मचा बवाल: बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ फूटा बोकारो विधायक का गुस्सा, प्लांट मेंन गेट पर धरने पर बैठे


Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के खिलाफ बोकारो विधायक, बिरंची नारायण ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायक के सहयोगियों ने बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इधर बीएसएल प्रबंधन ने जिला प्रसाशन को इसकी सूचना दे दी है, साथ ही डीआईजी सीआईएसएफ को प्लांट के मेन गेट पर सिक्योरिटी बढ़ाने को कहा है। Video नीचे:



स्थिति विषम है, क्योंकि बिरंची नारायण झारखंड विधानसभा में BJP के मुख्य सचेतक भी है। जैसे-जैसे भाजपाइयों को बीएसएल के खिलाफ विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिल रही है, लोग धरना स्थल पहुँच रहे हैं । बताया जा रहा है कि विधायक ने अपने प्रतिनिधि और सिक्योरिटी के साथ बीएसएल प्रबंधन से मंगलवार को प्लांट के अंदर जाने के लिए पास माँगा था। इस पर बीएसएल प्रंबंधन ने एक सिरे से यह कहते हुए नकार दिया था कि विजिटर के रूप में अकेले विधायक को पास मिलेगा पर उनके सहयोगी को जाने के लिए नियमानुसार पास नहीं दिया जायेगा। Video:

डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने खुद विधायक को फ़ोन करके उनको अकेले प्लांट जाने के लिए पास देने की बात कही थी। पर विधायक अड़ गए और अपने प्रतिनिधि और सिक्योरिटी के लिए भी पास माँगा। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक पास देने का वक़्त दिया था। इसके बाद वह प्लांट के गेट पर पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं मिली। इसके बाद गुस्से में विधायक अपने सहयोगियों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

विधायक ने कहा कि पिछले दो सालो से वह बीएसएल के खिलाफ कई मुद्दों पर धैर्य रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि चाहे वह बीजीएच हो या एयरपोर्ट हो या विस्थापित का मुद्दों हो सब पर बीएसएल प्रबंधन ने झूट बोला है। पिछले दो साल में प्लांट के अंदर 3 दर्जन से ज्यादा छोटी- बड़ी घटनाये हुई है। प्लांट की स्थिति जर्जर है। इसके अलावा मजदूरों को हक़ नहीं मिलता है। मजदूरों की सेफ्टी नगण्य है। विधायक ने कहा कि मैं चाह रहा था कि प्लांट का भ्रमण कर जो भी कमी-बेसी है उसे देखूँ । मैं केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योति राजे सिंधिया से सितम्बर में मिलने का समय मांग रहा हूँ। उनसे मिलकर बीएसएल प्लांट के स्थिति की बात बताऊंगा ताकि यह प्लांट को बचाया जा सके।

बता दें, कुछ दिनों पहले विधायक बिरंची नारायण ने बीजीएच का भी दौरा किया था और वहां के खामियों को उजागर किया था। साथ ही बीएसएल द्वारा खुले में कचरे डंप करने को लेकर आवाज उठाई थी।

इस विषय में बीएसएल प्रबंधन का यह कहना है कि – विधायक प्लांट के अंदर विजिटर के तौर पर जाना चाहे तो उनका स्वागत है. सूत्रों के मुताबिक बीएसएल के ई डी (पी एंड ए) संजय कुमार भी प्लांट गेट पहुंच कर धरने पर बैठे बोकारो विधायक से कहा कि वे स्वयं अपनी गाड़ी से उन्हें प्लांट लेकर चलने को तैयार हैं पर सुरक्षा कारणों से बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य लोगों को प्लांट नहीं ले जाया सकता परन्तु विधायक ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

बी एस एल सूत्रों के अनुसार प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि राजनीति के मकसद के लिए प्लांट प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती, पर प्लांट विजिट करने की अनुमति देने में कोई दिक्कत नहीं है.


Similar Posts

One thought on “मचा बवाल: बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ फूटा बोकारो विधायक का गुस्सा, प्लांट मेंन गेट पर धरने पर बैठे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!