Bokaro: कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने अमरेन्दु प्रकाश के सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) पद पर नियुक्ति पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस आशय से सम्बंधित आदेश 31 मई को भारत सरकार के मंत्रीमंडलीय नियुक्ति समिति सचिवालय द्वारा जारी कर दिया गया है. परफॉरमेंस और प्रॉफिट के अलावा अमरेंदु प्रकाश अपने समग्र ज्ञान को लेकर सेल में काफी पॉपुलर है.
बताया जा रहा कि है इनकी नियुक्ति प्रभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष या सेवानिवृति, जो पहले हो, तक के लिए वैध होगी. बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश को सेल (SAIL) के अगले अध्यक्ष के रूप में सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा 12 अप्रैल को चुन लिया गया था. बीएसएल कर्मी और अधिकारी अपने चहते डायरेक्टर इंचार्ज को सेल का चेयरमैन बनते देख काफी खुश है.
पीएसईबी (PSEB) द्वारा आयोजित एक साक्षात्कार के आधार पर अमरेंदु प्रकाश को सेल चेयरमैन चुना गया है. सेल सूत्रों के अनुसार पीएसईबी (PSEB) के चयन प्रक्रिया में चुने गए अमरेंदु प्रकाश को चेयरमैन के पद में बैठने से पहले विभिन्न विभागों से मंजूरी प्राप्त की गई. सम्बंधित विभागों से मंजूरी प्राप्त करने के बाद सिफारिश को अंतिम अनुमोदन और अधिसूचना के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेज गया. जिसने मई 31 को स्वीकृति प्रदान कर दी.
SAIL announces financial results for FY 23, Bokaro Steel Limited (BSL) leads in revenue contribution