Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट (BSL) 15 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ब्राउनफील्ड विस्तार परियोजना शुरू करने जा रही है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सेल दिवस के अवसर पर कहा कि नया साल 2025 बोकारोवासियों के लिए शानदार और खुशहाल होगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL का ब्राउनफील्ड विस्तार: 15 हजार करोड़ की परियोजना
प्रभारी निदेशक ने कहा कि साल 2025 बोकारो स्टील प्लांट और इससे जुड़े स्टील उत्पादन के साथ-साथ बोकारो जनरल अस्पताल और शहर के विकास के लिए काफी कुछ लेकर आया है। इसकी शुरुआत बीएसएल के विस्तार परियोजना के स्टेज 1 क्लीयरेंस से हो गई है। ब्राउनफील्ड विस्तार परियोजना से जुड़ी नई इकाई की स्थापना के लिए बीएसएल बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुपर स्पेशियलिटी बनेगा BGH: बी के तिवारी
प्रभारी निदेशक ने यह भी बताया कि शहर के प्रसिद्ध बोकारो जनरल अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी इकाई के रूप में विकसित करने से जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आने वाले महीनों में बीजीएच को लेकर कुछ बड़े कदम उठाए जाएंगे। बीएसएल ग्रीन स्टील उत्पादन और डिजिटलाइजेशन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नई इकाई की स्थापना और प्रमुख सुधार
बीएसएल (BSL) की 2.62 एमटीपीए ब्राउनफील्ड विस्तार परियोजना में 4,000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली नई ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप-निउ में दो अतिरिक्त कन्वर्टर, थिन स्लैब कास्टर की स्थापना और अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। विस्तारीकरण में सबसे बड़ा निवेश नया ब्लास्ट फर्नेस लगाने में होगा.
थिन स्लैब कास्टर: उत्पादन में सुधार का बड़ा कदम
बताया जा रहा है कि बीएसएल की इस विस्तार परियोजना में थिन स्लैब कास्टर यूनिट की स्थापना से होगा। यह यूनिट सेल के पांचो स्टील प्लांट में से सिर्फ बीएसएल में स्थापित की जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य बीएसएल की उत्पादकता, दक्षता और गुणवत्ता में सुधार करना है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
थिन स्लैब कास्टर बोकारो स्टील प्लांट के लिए नया होगा. थिन स्लैब कास्टर के जरिए स्टील उत्पादन प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। यह सिर्फ एसएमएस न्यू से बन रहे स्टील की सीधे रोलिंग करेगा. इस रूट के स्टील को हॉट स्ट्रिप मिल में भेजने की ज़रूरत नहीं होगी। थिन स्लैब कास्टर सीधे हॉट रोल कोईल (Hot Roll Coil) का उत्पादन करेगा, जो बीएसएल का मुख्य उत्पाद है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x