Hindi News Politics

केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पूरी तरह एकाधिकारवादी नीतियों पर चल रही है: बृंदा कारात


Bokaro: माकपा की झारखंड राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक आज सेक्टर 2 के कला भवन में पार्टी का लाल झंडा फहराए जाने के साथ शुरू हो गई. बैठक का उद्घाटन करते हुए माकपा पोलिट ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद बृंदा कारात ने कहा कि आज सभी देशभक्त शक्तियों को मिलकर हमारे संविधान, देश के फेडरल ढांचे और जनतंत्र पर सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हमलों के खिलाफ प्रतिरोध तेज करना होगा.

उन्होने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पूरी तरह एकाधिकारवादी नीतियों पर चल रही है और देश के कुछ चुनिंदा कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए हमारी राष्ट्रीय संपदा की नीलामी के लिए बोली लगा रही है. इतना ही नहीं संविधान के दिशानिर्देशों को दर किनार कर देश में सांप्रदायिक धुव्रीकरण के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत और घृणा फैलायी जा रही है. दुसरी ओर भाजपा संसद को पंगू बनाने पर तुली हुई है. अडानी के घोटाले सामने आने के बाद विपक्ष द्वारा इस पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग को ठुकराते हुए भाजपा ने बिना बहस कराए बजट को पारित करा लिया.

माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने झारखंड के राजनीतिक घटना क्रम और पार्टी द्वारा आयोजित पिछले दिनों की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. रिपोर्ट में इस बात को रेखांकित किया गया कि राज्य में विस्थापन, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा और वन अधिकार का मुद्दा महत्वपूर्ण मुद्दा है. पार्टी द्वारा इन मुद्दों पर अभियान चला कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी.

राज्य कमिटी बैठक मे पार्टी के सभी जिलों के जिला सचिवों के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य भी हिस्सा ले रहे हें. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र ठाकुर ने की. आज की बैठक में खाद्य सुरक्षा, केंद्र सरकार का दिल्ली सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लाए गए अध्यादेश और नोटबंदी पर प्रस्ताव पारित किए गए.

राज्य कमिटी बैठक को आयोजित किए जाने मे पार्टी की बोकारो जिला कमिटी के सचिव भागीरध शर्मा,राज्य कमिटी सदस्य बी. डी. प्रसाद, राजकुमार गोराई और आर. के. पी वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!