Bokaro: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुराना खदान के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान 45 वर्षीय नरेश प्रसाद महतो के रूप में हुई, जो गोविंदपुर बस्ती के निवासी थे।
परिजनों के अनुसार, नरेश तीन दिनों से लापता थे। उनकी DVC सेंट्रल मार्केट में एक दुकान थी। सूत्रों के मुताबिक, वे आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।