Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के आइकोनिक वीक के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस श्रृंखला में 5 जुलाई को इस्पात भवन परिसर में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो के बच्चों द्वारा “स्वच्छता जागरूकता” पर एक स्किट का मंचन किया गया.
श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो की शिक्षिकाओं तनु श्रीवास्तव द्वारा रचित एवं वी भासिल द्वारा निर्देशित इस स्किट के माध्यम से बच्चों ने गाँव में शौचालय के नहीं होने से उससे फैलने वाले बीमारियों एवं उसके के बारे में संदेश दिया.
स्किट में अभिनय करने वाले बच्चों मधु, गीता, बबीता सिंह इत्यादि ने अपने अपने किरदार की भूमिका को बखूबी निभाया. स्किट के दौरान श्री बलराम मजूमदार द्वारा दिए गए बैक ग्राउंड म्यूजिक ने ग्रामीण परिवेश को जीवंतता प्रदान की. दर्शकों ने स्किट में बच्चों की भूमिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की. स्किट के अंत में बच्चों ने दर्शकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई.
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) एवं एसीवीओ अरुण कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे.