Hindi News

संविधान एक राष्ट्रग्रन्थ है जो सभी भारतीयों के लिए अनुकरणीय है: शम्भु कुमार


Bokaro: संविधान दिवस के अवसर पर सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार की अध्यक्षता में संविधान पर कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर -11 स्थित अंबेडकर छात्रावास में फेडरेशन के सदस्यो एवं छात्रावास के छात्रो के साथ किया। संचालन राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष ने किया।

Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब एवं भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया । इस अवसर पर बतौर अतिथि बीजीएच के संयुक्त निदेशक डॉo आर के गौतम ने कहा कि संविधान स्वतंत्रता, समानता, बंधुता और न्याय के चार स्तम्भों पर अवस्थित है।

अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि भारत का संविधान एक राष्ट्रग्रन्थ है जो सभी भारतीयों के लिए अनुकरणीय है। संविधान ही ऐसा है ग्रंथ है जो समता और संप्रभुता की बात करती है। उन्होने कहा कि डॉo आंबेडकर के कहा था कि “भारत का संविधान देश को समर्पित एक विलक्षण दस्तावेज है। संविधान हर देशवासी के लिए कर्तव्य और अधिकार की बात करती है और इसलिए संविधान के मार्ग पर चल कर ही देश का विकास संभव है।”

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से करतार सामंत कार्यकारी महासचिव, दीपक रजक उपाध्यक्ष, शिवबहादुर राम कोषाध्यक्ष, मुकेश पासवान, दिलीप कुमार, अशोक रजक, पंकज कुमार दास, नबनांदेश्वर हेम्ब्रम, विशेश्वर रजवार, राजकुमार भारती, विजय राम, देवेश टुडू, माणिकराम मुंडा, कृष्ण कुमार दास, मंगल समद, सच्चु रजवार, ललित उराँव, राजीव तमुड़िया, एन छतरिया, राजीव उराँव, संजय उराँव, आशीष भगत, राजीव टोप्पों आदि मौजूद रहे ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!