Hindi News

झारखण्ड के Vedanta ESL Steel Plant में एक ठेका मजदुर की मौत, देर से सुचना देने पर बौखलाए परिजन


Bokaro: झारखण्ड के बोकारो ज़िले के चंदनक्यारी स्तिथ वेदांता ईईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL) प्लांट में एक ठेका कर्मी की हादसे में मौत हो गई। मृतक ठेका मजदूर की पहचान चंदनक्यारी निवासी 24 वर्षीय पप्पू कुमार महतो के रूप में हुई हैं।

घटना गुरुवार शाम को घटित हुई, जिसके बाद प्रबंधन के लोग पहले पप्पू को प्लांट मेडिकल ले गए और उसके बाद सदर अस्पताल, बोकारो पहुंचे। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Video सबसे  नीचे- 

बताया जा रहा हैं कि मृतक 15-20 दिन पहले से ही ईईएसएल के ऑफशोर कांट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड में काम करना शुरू किया था। उसने ITI इलेक्ट्रिकल कि पढाई पूरी की थी। पप्पू कुमार कंपनी में Business Partner Outsourcing के रूप में काम करता था।

सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा परमानन्द महतो ने कहा कि पप्पू की मौत ईईएसएल प्लांट के अंदर दुर्घटना में हो गई। उसके साथी ने फ़ोन कर बताया की उसपर भारी रोड गिर गया था। रोड पहले उसके नीचले भाग में गिरा उसके बाद उसपर पूरी तरह गिर गया। जिससे उसकी स्पॉट पर ही मौत हो गई। उन्होंने प्रबंधन को घटना को काफी देर तक छुपाये रखने को लेकर दुःख प्रकट किया।

वेदांता ईएसएल ने अपने एक बीपीओ पप्पू कुमार महतो की मौत के मामले में सुरक्षा संबंधी किसी घटना/दुर्घटना से इनकार किया है। कंपनी के मुताबिक महतो काम से निकलते वक्त जमीन पर गिर गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक मौत प्रतीत हो रही है और कंपनी फिलहाल मामले की जांच कर रही है ।

इधर चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने वेदांता ईईएसएल में हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने मांग की हैं कि ईईएसएल प्रबंधन तुरंत मृतक के परिजनों को पर्मानेंट नौकरी और मुआवजा दे। साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो।

वहीं झामुमो नेताओ संतोष रजवार और मंटू यादव ने कहा कि वेदांता ईईएसएल प्लांट के अंदर हो रही इस तरह की दुर्घटनाओं ने वहा काम करने वाले मजदूरों के सेफ्टी-सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया हैं। घटना बिलकुल लापरवाही से हुई हैं। देरी से परिजनों को प्रबंधन द्वारा सुचना देना भी कई सवाल खड़े करता हैं।

पहले हुई थी दो दुर्घटनाये-
इसके पहले वेदांता ग्रुप के ईएसएल स्टील प्लांट में 15 दिसंबर 2022 में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमे चार मजदुर झुलस कर घायल हो गए थे। उसके पहले पिछले साल 28 सितंबर 2021 को इसी तरह की हुई घटना में ESL स्टील प्लांट में 29 मीटर ऊंचाई से लिफ्ट के जमीन पर गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, थी जबकि तीन मामूली रूप से घायल हो गए थे। Video –

बोकारो के फैक्ट्री इस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह मुंडा ने कहा की इस मामले की जाँच की जा रही हैं।  

वेदांता ग्रुप के ESL Steel Plant में बड़ा हादसा, चार मजदुर घायल, एक की हालत गंभीर


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!