Education Hindi News

NEET परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, कदाचार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश


Bokaro: बोकारो में 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। परीक्षा के निष्पक्ष संचालन, कदाचार रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। आठ परीक्षा केंद्रों पर 2880 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में आगामी 04 मई 2025 को प्रस्तावित नीट की परीक्षा को लेकर तैयारियों से संबंधित बैठक किया गया। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कहीं कोई अव्यवस्था – कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते कोई भी परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं।

उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर जिले में 08 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं, जिसमें 2880 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों में जिले के वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को नीट परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी गाइडलाइन का अच्छी तरह से अध्ययन और उसका अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया। परीक्षा का संचालन निष्पक्ष तरीके से होनी है, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी परीक्षा केंद्रों के सभी क्लास में सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा संचालित होगी, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरूष/महिला सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 निषेधज्ञा लगाने, विभिन्न होटलों एवं कोचिंग संस्थानों में छापेमारी का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ दोबारा बैठक आहूत करने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर जिले में 08 परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्रा सीएम एसओई चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर, श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिय़ा, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 एवं प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार शामिल हैं। 

 

#bokaro , #bokaronews , #NEET


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!