Bokaro: जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त विजया जाधव ने शिक्षा, आपूर्ति, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, यू आई डी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य विभागों के कार्य प्रगति की एक-एक कर समीक्षा की गई।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त विजया जाधव ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल आफ एक्सीलेंस के बच्चों के पासिंग प्रतिशत को शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। साथ ही छात्रवृत्ति वितरण के संदर्भ में शतप्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से निगरानी करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसे सुनिश्चित करें। लाभुक को लाभ दिलाने हेतु तो शत प्रतिशत आधार सीडिंग आवश्यक है।
एक सप्ताह के अंदर साइकिल वितरण करें पूर्ण –
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने साइकिल वितरण के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि अगले एक सप्ताह में पूर्णरूप से साइकिल वितरण सुनिश्चित करें। स्कूल बैग वितरण के वितरण के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जानकारी दी गई की स्कूल बैग शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कर किया गया है।
वहीं नि:शुल्क पुस्तक वितरण के संदर्भ में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी की छुट्टी से पहले शत प्रतिशत नि:शुल्क पुस्तक वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक निदेश दिया गया।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको द्वारा बताया गया कि तीन माह के राशन का वितरण एक बार जून माह में किए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त भंडारण क्षमता की व्यवस्था विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने निर्देशित करते हुए कहा कि अनाज का भंडारण ऐसी होनी चाहिए ताकि अनाज भींगे नहीं और संडे नहीं। आवश्यक हो तो भवन प्रमंडल विभाग से इसकी मदद ले एवं अनाज का वितरण पारदर्शी तरीके से करना सुनिश्चित करें। जिसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी मदद ले। अनाज वितरण की सूची पंचायत सचिवालय के सूचना पट पर चिपकाएं। अयोग्य राशन कार्ड धारियों के संबंध में निर्देशित किया की सूची से अयोग्य लाभुकों का नाम प्रक्रिया का पालन करते हुए हटाए ताकि योग्य लाभुकों का नाम सूची में जोड़ा जा सके।
किसी भी ई-पार्श मशीन से ई-केवाईसी की जा सकती है-
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि लाभुकों के ई-केवाईसी किसी भी ई-पॉस मशीन से की जा सकती है। ऐसे में लाभुक अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर ई-केवाईसी कराए। ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन उठाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने निर्देशित किया कि आगामी 21 मई, 2025 तक अपने नजदीकी पीडीएस दुकान में जाकर ई केवाईसी कराए। इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति अंतर्गत किसानों के निबंध स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें उपायुक्त ने तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया गया कि अधिकतम एवं शीघ्र निबंध सुनिश्चित करने हेतु निबंधन प्रपत्र प्रज्ञा केदो एवं आधार केंद्रों पर रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान निबंध कर सके।
सभी बच्चों का आधार सत्यापन का कार्य अगले 30 मई, 2025 तक पूरा करें-
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केदो में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रत्येक दिन कार्य प्रगति की समीक्षा करें। आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों का आधार सत्यापन का कार्य अगले 30 मई, 2025 तक पूरा करें। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने निर्देशित किया कि जिन बच्चों का आधार बैंक खाता संख्या से जुड़े नहीं है उन्हें अति शीघ्र जोड़े ताकि योजना का लाभ दिया जा सके।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी खराब छाप नालों की मरम्मती शीघ्र सुनिश्चित करें-
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि जिले के सभी चापानालों की मरम्मती शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि भीषण गर्मी में आम जनता को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।
मौके पर निदेशक, डीआरडीए श्रीमती मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री मुकेश मछुआ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलको, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीली सरोज खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल चौबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।