Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल/अंचल खनन टास्क फोर्स क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान चला रही हैं। शुक्रवार को जिले के सभी अंचल थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। इस क्रम में चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई जिसमें दो बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही उक्त ट्रैक्टरों के चालकों को भी गिरफ्तार किया गया।
वहीं, मौजा पुपिनकी घटबेरा , पुपिनकी टोल प्लाजा के पू्र्व की ओर स्थित अवैध रूप से भंडारित लगभग 48,000 घनफूट स्टोन बोल्डर को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज़ की गई। इस अभियान में जिला खनन पदाधिकारी रवि सिंह, खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी व पुलिस बल उपस्थित थे।
दूसरी ओर, जरीडीह, महुआटांड, नावाडीह, तेनुघाट आदि क्षेत्रों में संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी/थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध बालू लदे कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जरीडीह प्रखंड में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को, महुआटांड में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को, नावाडीह में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को एवं तेनुघाट में 02 मैट्रिक टन कोयला जब्त किया गया है। आज जिले के विभिन्न थानों में कुल छह प्राथमिक दर्ज की गई है।
■ पूरे अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं उपायुक्त कुलदीप चौधरी कर रहे थें।
जानकारी हो कि, आने वाले दिनों में अवैध बालू पत्थर खनन एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों/थाना प्रभारियों को पिछले दिनों बैठक कर निर्देश दिया था।
जिला खनन टास्क फोर्स, अनुमंडल खनन टास्क फोर्स एवं अंचल खनन टास्क फोर्स अभियान चलाकर नियमित खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करेगी। जिला स्तरीय खान टास्क फोर्स में इसकी समीक्षा की जाएगी कितनों पर कार्रवाई की गई और कितना राजस्व का संग्रहण हुआ। उधर, जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई शुरू करने के बाद इस कार्य में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मचा है।