Bokaro: स्कूल खुल गए है और किताबों की दुकानों में भीड़ जबरदस्त है। खासकर उन किताब दुकानों में जहां स्कूल विशेष की किताबें मिल रही है। इस माहौल में आज बुधवार को अयप्पा पब्लिक स्कूल पर जिला प्रसाशन और पुलिस की निगाह पड़ी। कारण था, भारी मात्रा में अयप्पा के किताबों का स्टॉक श्री अयप्पा मंदिर, सेक्टर 5 के हॉल में पाया जाना। डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर जाँच की। Video:
स्कूल की किताबें मंदिर में बेचीं जा रही थी या सिर्फ स्टॉक किया गया था, यह तो अनुसन्धान का विषय है, पर इस घटना से स्कूल प्रबंधन की काफी बदनामी हो रही है। जो भी सुन रहा है वह कह रहा है की कम से कम किताब के इस धंधे को मंदिर जैसे पवित्र स्थल से दूर रखना चाहिए था। बताया जा रहा है कि समिति के ही कुछ लोगो द्वारा किताब-कॉपी का स्टॉक इस तरह मंदिर में रखे जाने की सुचना प्रसाशन को दी गई थी। जो कॉपिया पाई गई है उसपर अयप्पा का नाम लिखा हुआ है। जिसे विशेष आर्डर देकर बनवाया गया है।
सुचना यह भी है कि अयप्पा स्कूल कमिटी के दो गुटों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इस तरह मंदिर में रखे किताबों के स्टॉक की खबर बाहर आने के पीछे भी विवाद ही कारण है। एसडीओ, चास, दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि मामला प्रसाशन के संज्ञान में आया है। डीएसपी ने मौके में जाकर इन्क्वायरी की है। स्कूल के प्रिंसिपल से इस मामले में पूछताछ की जाएगी और मंदिर में किताब को स्टॉक करने के कारणों का पता लगाया जायेगा।
मंदिर समिति के सदस्य अविनाश ने कहा कि मंदिर में किताब-कॉपी का इस तरह रखना काफी गलत है। प्रसाशन को सुचना दे दी गई है।
Also read: Johar brothers start a ‘bakery’ out of sweets and dining https://currentbokaro.com2022/03/16/johar-brothers-start-a-bakery-out-of-sweets-and-dining/