Hindi News Politics

1990 के पहले वाले लालू सरकार के जैसा आज के झारखण्ड का माहौल, लोग बेहाल: बोकारो विधायक


Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शनिवार को हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन चार सालो में हेमंत सरकार के नेतृत्व में झारखण्ड जितना तबाह हुआ, जितना लुटा गया, जितना कुटा गया, जिस तरह से खनिज सम्पदा की लूट हुई, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हेमंत सरकार के यह चार साल बेमिसाल नहीं बल्कि ‘बेहाल’ है।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बिना नीलामी हो रही बालू की बिक्री
पिछले चार सालो में एक भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई। क्या बालू का इस्तमाल बंद हो गया ? नहीं बालू का इस्तेमाल धड़ले से हो रहा है। विधायक ने गिनाते हुए यह भी कहा कि पिछले चार सालो में हेमंत सरकार में कम से कम 70 हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है।

गिरती विधि व्यवस्था से लोग परेशान है
बिरंची नारायण ने गिरती विधि व्यवस्था के बारे में बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार में देश में सबसे अधिक हत्या, लूट और बलात्कार झारखण्ड में हुआ है। झारखण्ड के लोग गिरती विधि व्यवस्था से परेशान है। धमकी वाले फ़ोन से दहशत है। सरकार कुछ कर नहीं कर पा रही है। इस सरकार में लोग बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे ह।

ईडी के सम्मन को धत्ता बता रहे सीएम
विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा भेजे जा रहे सम्मन के बारे में बोलते हुए कहा कि मुख्यमत्री संवैधानिक पद पर होते हुए भी, ईडी जैसे संवैधानिक संस्था के सम्मन को धत्ता बता रहे है। सात बार ईडी नोटिस भेज चूका है पर मुख्यमंत्री नहीं गए। सीएम खुद कानून का पालन नहीं का रहे है तो उनके सरकार के अधिकारियों से जनता क्या अपेक्षा करें।

बिहार राज्य की याद दिला रहा हेमंत सरकार का शासन
विधायक ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार में गिरती कानून व्यवस्था 1990 के पहले की लालू सरकार की याद दिला रही है। जब झारखण्ड नहीं बना था। आज वही दिन देखना पड़ रहा है यह की जनता को। रंगदारी टैक्स मांगा जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट है। धमकी वाले फ़ोन आ रहे है। इस सरकार का रहना ना रहना बराबर है।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!