Hindi News

कल होगा 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतगणना केंद्र पर तैयारियां जोरों पर


Bokaro: 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना 04 जून मंगलवार को होनी है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में तैयारियों का जायजा गणना प्रेक्षक द्वय क्रमशः (काउंटिंग प्रेक्षक) अरूण महेश बाबू एवं श्री हरीश एन एंडकोनकर ने लिया।उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव से मतगणना कर्मियों एवं काउंटिंग एजेंट के प्रवेश – निकासी की जानकारी ली। विधानसभा वार टेबलों की संख्या, पोस्टल बैलेट/ईटीबीपी टेबल गणना की जानकारी ली। इस दौरान वज्रगृह से मतगणना हाल कंट्रोल यूनिट को ले जाने एवं गणना के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट को सील कर वेयर हाउस में ले जाने के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन/माचीस/लाइटर/वॉटर बॉटल/ तंबाकू/ सिगरेट/ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट/ च्युइंग गम आदि लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। इसको लेकर सभी जगह जांच दल तैनात रहेंगे, पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश से मतगणना केंद्र एवं आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

डीईओ सह डीसी – एसपी ने मतगणना केंद्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी को किया ब्रीफ

मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास परिसर में सोमवार को द्वय गणना प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना केंद्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश ने संयुक्त ब्रीफ किया। डीईओ सह डीसी ने कहा सभी कर्मी/पदाधिकारी जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका धैर्य पूर्वक निर्वहन करेंगे। संयुक्त कार्यादेश जारी किया गया है, जिसमें सभी की प्रतिनियुक्ति स्थल एवं कार्य/दायित्व की जानकारी स्पष्ट दी गई है, उसी अनुरूप सभी कार्य करेंगे। ड्यूटी निष्पादन में कोई किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में आम जनों का प्रवेश निषेध हैं। काउंटिंग एजेंट, मतगणना कर्मी/मीडिया प्रतिनिधि, उम्मीद्वार ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए तीन इंट्री द्वारा है, सभी में अलग – अलग लोगों के लिए प्रवेश की अनुमति है, जिसका साइनेज सभी स्थलों पर लगा है। मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन/माचीस/लाइटर/वॉटर बॉटल/ तंबाकू/ सिगरेट/ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट/ च्युइंग गम आदि लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। इसे दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान सुनिश्चित करेंगे। मतगणना केंद्र के मीडिया कक्ष तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारी प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल ले जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों (32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र) के लिए अलग – अलग मतगणना हाल में 20-20 टेबल लगाया गया है, वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट के लिए 02 मतगणना हाल बनाया गया है, जिसमें क्रमशः 13 एवं 12 (कुल 25 टेबल) लगाया गया है, वहीं, ईटीपीबी गणना के लिए 05 टेबल लगाया गया है। मतगणना कर्मियों के नाश्ता – पानी की व्यवस्था निर्वाचन शाखा द्वारा की गई है।

पोस्टल बैलेट की मतगणना पूर्वाह्न 08 बजे से शुरू होगी, जबकि ईवीएम (सीयू) में प्राप्त मतों की गणना पूर्वाह्न 08.30 बजे से होगी।

मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी श्रीमती मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, एसडीपीओ चास श्री प्रवीण कुमारी, मीडिया कोषांग के नोडल श्री साकेत कुमार पांडेय, ईवीएम कोषांग के नोडल मो. सफीक आलम एवं श्री पियूष, कार्मिक कोषांग की शालिनी खालखो, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग श्री अविनाश कुमार समेत अन्य कोषांगों के पदाधिकारी/कर्मी – दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!