Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सीएसआर के तहत आयोजित किये गए बोकारो स्टील ग्रामीण फ़ुटबाल प्रतियोगिता-2022 का फाइनल मैच 1 दिसम्बर को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सिजुआ एवं मानगो की टीम के बीच खेला गया. एक रोमांचक मुकाबले में मानगो की टीम ने सिजुआ की टीम को 5-4 से पराजित किया.मैच के दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस) जे दास गुप्ता, महाप्रबंधक(संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, महाप्रबंधक(सीएसआर) सी आर के सुधांशु, वरीय प्रबंधक(क्रीडा एवं नागरीक सुविधाएं) एस रजक, नरकारा, तुपकाडीह, झोपरो तथा सिजुआ के मुखिया, मैच के ऑफिशियल, ग्रामीण तथा फुटबाल प्रेमी उपस्थित थे.
सिजुआ एवं मानगो की टीम के बीच खेले गये मैच के 48 वें मिनट में मानगो के श्रीराम हेम्ब्रम ने गोल कर सिजुआ की टीम पर बढ़त बनाई पर सिजुआ के अरविन्द सोरेन ने 65 वें मिनट में गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया और निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहा. मैच का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ.
टाई ब्रेकर के निर्धारित समय में सिजुआ के राकेश सोरेन, रमेश मरांडी तथा संदीप सोरेन ने एक-एक गोल किये जबकि मानगो के धीरेन्द्र मरांडी, बाबू लाल हेम्ब्रम, पी सोरेन तथा शिव कुमार मुर्मू ने एक-एक गोल कर टीम को 5-4 से विजय दिलाई. मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को शिल्ड देकर सम्मानित किया.
मैच के दौरान मैच के ऑफिशियल संजय मोदी, मनोज महतो, जे पत्रा तथा श्री मुरलीधर महतो भी उपस्थित थे.