Education

बड़े धूमधाम से मना सी.एस एकेडमी स्कूल का स्थापना दिवस, छात्राओं का डांस देख बज उठी तालियां


Chandankyari: चंदनक्यारी स्थित अनवरत सेवा ट्रस्ट के सी.एस एकेडमी स्कूल का चौथा स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ अशोक सिंह (राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित) ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को माला अर्पण किया. उन्होंने बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए सेवा की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला.

डॉ अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा – यह स्कूल मेरा अनुभव, मेरा सपना है. मेरा वादा है आप से, आने वाले समय में यह स्कूल यहाँ के बच्चों के सुनहरे भविष्य का आधार बनेगा. यह स्कूल के बच्चे और उनकी प्रतिभा शहर के किसी भी स्कूल के बच्चों से किसी मामले में कम नहीं है. ग्रामीण इलाके से आने के बावजूद कोरोनाकाल में जिस तरह बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की है वह काबिले तारीफ़ है. हमें अपने स्कूल के बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों पर गर्व है.

बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसमे स्कूल की हेड गर्ल छाया पांडे, सुमन, अनिशा , तथा स्नीति रानी का प्रयास काफी प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्मिता शर्मा तथा ट्विंकल शर्मा द्वारा किया गया. संगीत शिक्षक आर के सिन्हा द्वारा देवी वंदना तथा सोनी झा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया.

अंकिता पाठक तथा शिक्षिका गीतांजलि द्वारा प्रस्तुत बर्थडे सॉन्ग ने सभी को काफी प्रभावित किया . शिक्षक अजय तथा देव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया. हेड मिस्ट्रेस रिंकी कुमारी ने विद्यालय के 4 वर्षों के सफर को अपने शब्दों में बयान किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!