Uncategorized

Bokaro: विस्थापितों के लिए उम्मीद की किरण, रोजगार, कोचिंग और स्वरोजगार का फ्री प्लेटफॉर्म


Bokaro: जिला प्रशासन और बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) की संयुक्त पहल के तहत “कौशल विद्या मंदिर” कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय परामर्श एवं आवेदन शिविर का आयोजन 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को अपराह्न 3:00 बजे से टाउन हॉल, बोकारो में किया जाएगा। यह शिविर विशेष रूप से विस्थापित गांवों के वैध पंजीकृत प्रमाणपत्र धारक युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है।

रोजगार एवं कोचिंग के अवसर 
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं कोचिंग कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें रोजगार, स्वरोजगार तथा सरकारी/निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए तैयार करना है। चयन संबंधित संस्थानों द्वारा परामर्श, दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

प्रमुख कार्यक्रमों की सूची 
प्रमुख कार्यक्रमों में सरकारी, पीएसयू एवं निजी क्षेत्र की नौकरियों हेतु निःशुल्क कोचिंग, रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण (प्लेसमेंट सहायता सहित), तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु उद्यमिता विकास कार्यक्रम शामिल हैं।

पात्रता और दस्तावेज़ 
शिविर में भाग लेने हेतु पात्रता केवल वैध विस्थापित पंजीकरण प्रमाणपत्र धारकों तक सीमित है। आवेदकों को शिविर में आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं/स्नातक), जाति प्रमाणपत्र एवं पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

सीमित सीटें, शीघ्र आवेदन की अपील 
सीटें सीमित हैं और अभ्यर्थियों का चयन आवश्यक प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाएगा। जिला प्रशासन और बीएसएल ने पात्र युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!