Hindi News

Bokaro में शराब की ऊंची कीमतों का खेल: एमआरपी से अधिक कीमत पर बिक रही शराब और बीयर


Bokaro: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब का खेल फिर शुरू हो गया है। शहर की अधिकांश सरकारी शराब दुकानों में विदेशी शराब और बीयर एमआरपी से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। अधिकारी जहां मस्त हैं, वहीं दुकानदार बेखौफ हैं। अधिकांश शराब दुकानदार डिजिटल पेमेंट लेने से कतरा रहे हैं और चाहते हैं कि लोग नकद देकर बोतल खरीदें। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

एमआरपी से अधिक पैसे न दें
दुकानदार यहां तक ​​कहते हैं कि उन्हें पैसे वसूलने का आदेश मिला है, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। वे यह स्पष्ट नहीं करते कि आदेश किसने दिया है, लेकिन वे यह स्वीकार करते हैं कि वसूला गया पैसा ऊपर तक पहुंचता है। एक सेल्समेन ने कहा – अगर वे मना करेंगे, तो उन्हें हटा दिया जाएगा। वहीं विभाग के अधिकारी सीधा जवाब देते हैं कि लोग एमआरपी से अधिक पैसे न दें, अगर कोई दुकानदार पैसे वसूलता है, तो उसकी शिकायत विभाग से करें। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रतिदिन करीब 65-70 लाख रुपये की शराब और बीयर बिकती है
उत्पाद विभाग के सूत्रों के अनुसार बोकारो में खुदरा दुकानदार प्रतिदिन 60-70 लाख रुपये से अधिक की शराब बेच रहे हैं। शनिवार और रविवार को बिक्री बढ़ जाती है। अब कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि प्रिंट रेट से 10 से 30 रुपये प्रति बोतल अधिक वसूलने पर कितनी अतिरिक्त कमाई होती होगी। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

लोक लाज के कारण अधिक कीमत देकर चले जाते है
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वसूली शुरू हुई है। शराब की दुकानों में उत्पाद विभाग द्वारा लगाए गए रेट चार्ट को देखकर जब लोग सेल्समैन से पूछते हैं, तो उन्हें रूखा जवाब दिया जाता है। अधिक रेट लेने के कारण शराब दुकानों पर झगड़ा भी होता रहता है। कुछ लोग बात को आगे नहीं बढ़ाते और लोक लाज के कारण अधिक कीमत देकर वहां से चले जाना जरूरी समझते हैं। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शहर की इन दुकानों पर एमआरपी से अधिक में बिक रही शराब
शनिवार को सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर 5 हटिया मोड़, राम मंदिर मार्केट, कोऑपरेटिव मोड़ स्थित शराब की दुकानों में बीयर एमआरपी से 10 रुपए अधिक में बिक रही थी, वहीं लोगो ने बताया कि शराब की बोतलों में 10 से 30 रुपया अधिक वसूला जा रहा है। जय जवान पेट्रोल पंप के सामने और लक्ष्मी मार्केट की दुकानों में पीओएस मशीन काम कर रही थी, अन्य जगहों पर सिर्फ नकद में ही कारोबार हो रहा था। लोगों ने बताया कि पूरे जिले में शराब की दुकानों का यही हाल है। हर जगह अधिक रुपया वसूला जा रहा हैं।

10 रुपया अधिक देने से क्या होगा
जय जवान पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन ने कहा कि ‘साहब हम क्या करें, हमें ऊपर से 10 रुपए अधिक लेने को कहा गया है। इसलिए ले रहे हैं। नहीं लेंगे तो नौकरी से निकाल दिए जायेंगे। इसलिए गाली-गलौज सुनने के बाद भी ले रहे हैं। हम कहां जाएंगे। राम मंदिर मार्केट की दुकान के सेल्समैन ने कहा कि ‘फ्रीजर बनवाना है, दुकान में बल्ब अपने पैसे से लगवाने हैं। आप लोग इतनी महंगी बोतल खरीदते हैं, 10 रुपये देने से क्या होगा। लेने का ऑर्डर ऊपर से है। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सिर्फ नकद लिया जा रहा है…
सेक्टर 5 हटिया मोड़ स्थित दुकान के सेल्समैन से 10 रुपये अधिक लेने के बारे में पूछा गया तो उसने POS (ATM card) से भुगतान लेने से मना कर दिया। पूछने पर बताया कि मशीन काम नहीं कर रही है। कोऑपरेटिव मोड़ के सेल्समैन भी बीयर पर एमआरपी से 10 रुपये अधिक ले रहा था। ज्यादातर दुकानों में सेल्समैन पीक टाइम में डिजिटल पीओएस मशीन बंद कर देते हैं। खाली समय जैसे दोपहर 12 बजे से पहले डिजिटल भुगतान से कारोबार करते हैं। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो सहायक उत्पाद आयुक्त का बयान –
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि – शहर के किसी भी शराब दूकान में अगर अधिक रकम वसूलने की सूचना मिलती है तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा। विभाग ने अधिक रुपये वसूलने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। यह आरोप पूरी तरह से गलत है। हर शराब की दुकान पर रेट लिस्ट का बड़ा बोर्ड लगा है। अगर कोई उससे अधिक कीमत पर शराब बेच रहा है तो यह पूरी तरह से गलत है। विभाग तुरंत इसकी जांच कर कार्रवाई करेगा। सभी दुकानों में पीओएस मशीन के जरिए भुगतान लिया जा रहा है। Click to see Video-  https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!