Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS)-1 में शनिवार शाम गैस डिटेक्शन अलार्म बजने से अफरा-तफरी मच गई। लोग उस जगह से दूर हट गए। कर्मियों को शक़ हुआ की गैस रिसाव हुआ है। लोग एक दूसरे को मोबाइल से बताने लगे। हालांकि पूरी जाँच करने पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा कि -“एसएमएस 1 में गैस का रिसाव नहीं हुआ है। शाम करीब 7.20 बजे अचानक गैस अलार्म बजने लगा जिसने अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया। पूरी जांच के बाद कहीं कोई लीकेज नहीं पाया गया। इससे कुछ भी प्रभावित नहीं हुआ और काम हमेशा की तरह चल रहा है”।