Bokaro: संस्कार भारती, बोकारो जिला इकाई द्वारा शनिवार को सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल में बालकृष्ण रूप सज्जा, नृत्य और नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. जोशी वर्गीस, जीजीपीएस प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, संस्कार भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. संजय कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष अमर जी सिन्हा और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शुरुआत संस्कार भारती ध्येय गीत की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
300 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता
इस आयोजन में बोकारो के प्रतिष्ठित विद्यालयों—डीपीएस, चिन्मय विद्यालय, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर और राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सहित करीब 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बालकृष्ण और राधा के रूप में सजे बच्चों ने अपनी वेशभूषा और अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडली में शुभ्रा मुखोपाध्याय, सीमा मिश्रा, चमचम कुमारी और श्रीपर्णा घोष शामिल थीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भारतीय संस्कृति के संवाहक कार्यक्रम
एमजीएम के प्राचार्य फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति लगाव को बढ़ाते हैं। संस्कार भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. संजय कुमार चौधरी ने श्रीकृष्ण के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृष्ण जीवन दर्शन और प्रबंधन के महान गुरु हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों में स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य का भाव जगाएं।

धन्यवाद और सहयोग
संस्कार भारती के अध्यक्ष अमरजी सिन्हा और महामंत्री स्वरूप शेखर पांडेय ने एमजीएम स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन रचना सिंह ने किया जबकि आयोजन में संस्कार भारती के कई पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x



