Bokaro: अमूमन सरकार विपक्ष से मांग करती है कि सदन में चल रहे विधानसभा सत्र को उपयोगी बनाया जाये, पर इस बार विपक्षी दल आजसु (AJSU) ही उल्टा सरकार से अनुरोध कर रही है कि वह इस विधानसभा सत्र को राज्य के लिए उपयोगी बनाये। झारखण्ड के मूल विषयों पर काम करें। उक्त बातें आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को बोकारो के जायका में आयोजित पार्टी के बैठक में कहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि आजसू पार्टी राज्य के ज्वलंत विषय स्थानीयता और अन्य सामाजिक सरोकार के मुद्दे के साथ 7 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। साथ ही पुरे राज्य में अलग-अलग स्तर पर मशाल जुलुस निकालेगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने की जबकी संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने किया। Video:
मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार में शामिल मंत्री सरकार के विरुद्ध ही ब्यान बाजी करने में पिछे नही हट रहे है। झामुमो कॉग्रेस नीत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां लोहा, कोयला, बालु और लकड़ी का अवैध धंधा काफी जोरशोर से फलफुल रहा है।
सरकार अपने घोषणा पत्र में दर्शाये एक भी बिंदु पर काम नही कर रही है। जिसके विरुद्ध आजसु पार्टी 7 मार्च को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ही आज की बैठक को आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि सरकार वादा के उल्टा स्थानीय नीति नियोजन नीति 1932 का खतियान लागु करने के साथ साथ पंचायत चुनाव में समाज में दबे कुचले औबीसी और अति पिछड़ो के महिलाओ को आरक्षण देने में मुकर रही है।
यह सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर भाषा आदि का ओछी राजनितिक कर रही है। उन्होने अपने कार्यकर्त्ता को घर-घर जाकर जन संग्रह और धन संग्रह कर लोगो का समर्थन जुटाने की अपील करने के साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। मौके पर धनबाद जिला और बोकारो जिला का जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और प्रखंड उपस्थित थे।