Bokaro: बोकारो में मंगलवार की रात हम सब पूजा समिति, नया मोड़ बी.एस. सिटी के तत्वावधान में मां काली की भव्य पूजा-अर्चना श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने पूजा स्थल पहुंचकर मां काली की आराधना की और जिले के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
उपायुक्त ने मां काली से जिले में आपसी सद्भाव, विकास और खुशहाली बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने समिति के सामाजिक और धार्मिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं।
पूजा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। आरती और भजन की आवाजों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

