Bokaro: झारखण्ड के चंद्रपुरा-गोमो रेलखंड पर एक नाटकीय ढंग से भागने का मामला सामने आया जब पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति हथकड़ी पहने होने के बावजूद चलती ट्रेन से कूद गया। यह घटना बोकारो ज़िले के तेलो रेलवे स्टेशन पर हुई।
हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स के तौर पर हुई है। सुरेश स्वर्गीय रत्नम जेम्स का बेटा है और बेंगलुरु के बांसबाड़ी पुलिस स्टेशन इलाके में अश्वत नगर एरोबिक कॉलेज के पास चर्च स्ट्रीट का रहने वाला है। उसे हिमाचल प्रदेश से रिमांड पर जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। परसुडीह पुलिस स्टेशन के अधिकारी उसे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में ले जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि ट्रेन तेलो स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए रुकी थी। सिग्नल क्लियरेंस के बाद जैसे ही ट्रेन फिर से चलने लगी, आरोपी ने मौके का फायदा उठाया। अंधेरे का फायदा उठाकर वह ट्रेन से कूद गया और पुलिस को पीछे छोड़कर भागने में कामयाब हो गया।

