Bokaro: शहर के सेक्टर 4/F के सूर्य मंदिर के समीप नव निर्मित सुरक्षा गार्ड रूम को असामाजिक तत्वों द्वारा डैमेज कर दिया गया। जिसके विरोध में आज मंगलवार को बीएसएल अधिकारी और वहां के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) कर रहा था।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बता दें, लोगो के सुरक्षा को लेकर सेक्टर 4/F के चारो ओर बीएसएल के मद से बॉउंड्रीवाल के साथ-साथ सिक्योरिटी पोस्ट आदि का निर्माण किया जा रहा है। जिसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। BSOA का आरोप है कि यह घटना अग़ल बग़ल बसे झुग्गी झोपड़ी एवं खटालों में रेहनवाले कुछ शरारती तत्व कर रहे है। जिसका विरोध किया जा रहा है।
BSOA अध्यक्ष ए के सिंह के अनुसार बीएसएल प्रबंधन के सकारात्मक सहयोग के चलते आए दिन सेक्टर 4F में विभिन्न तरह की हो रही आपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए सेक्टर के अंदर प्रवेश करने वाले विभिन्न रास्तों को बंद किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित रास्तों पर ड्राप गेट के साथ सिक्योरिटी पोस्ट, बॉउंड्रीवॉल, गड्ढा खोदना इत्यादि का काम चल रहा है।
ए के सिंह ने कहा कि सेक्टर 4/F में निवास करने वाले तमाम अधिकारियों एवं उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसको अवैध तरीक़े से सेक्टर के अग़ल बग़ल रहने वाले लोग निर्माण कार्य को तोड़ कर इस योजना को विफल करना चाहते है। जिससे बिंदास सेक्टर के अंदर आ कर अपनी मन मानी कर सकें और अपराधियों के लिए खुला मौक़ा मिल सके।
BSOA अध्यक्ष ने सेक्टर 4/F के निवासियों से अपील कि है की वह अपनी एकजुटता दिखाकर ऐसे आवांछनीय लोगों का विरोध करें। जिसमे प्रमुख रूप से सेक्टर के अग़ल बग़ल बसे झुग्गी झोपड़ी एवं खटालों को वहाँ से हटाने के लिए BSL प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन पर दबाव बने। जिससे अवैध निर्माणों को हटाकर सेक्टर को सुरक्षित किया जा सके।
ए के सिंह ने बताया कि एस्टेट कोर्ट का आदेश अवैध निर्माणों को हटाने के लिए पारित किया जा चुका है, जिसको अविलंब लागू करना है। आए दिन अतिक्रमणकारी बिजली की चोरी, पानी की चोरी लगातार कर रहे हैं और जब सुरक्षा के लिए बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है उसको भी तोड़ कर के अपना वर्चस्व क़ायम करना चाहते हैं। यह एक अत्यंत गंभीर विषय है जिसपे कहीं ना कहीं आम जनता को उठने की आवश्यकता है।