Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA) में संचालित औद्योगिक इकाइयों में ठेका मजदूरों के न्यूनतम वेतन (minimum wage) का मुद्दा उठाया।
सदन में शून्यकाल सत्र के दौरान नारायण ने कहा, ”बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले करीब 40,000 ठेका मजदूरों और बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के 400 से ज्यादा छोटे-बड़े उद्योगों में काम करने वाले करीब 10,000 मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी प्रतिदिन नहीं मिलती है। इस प्रकार इन डेली वेजेज कर्मियों का दोहन हो रहा है।”
विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि उक्त मामले की समुचित जांच करवाते हुए वहां पर कार्यरत उक्त करीब 50000 डेली वेजेज मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित हो।