B S City Hindi News

The Kashmir Files: बोकारो के सिनेमाघरों में भी हो रही है गजब की भीड़, मूवी देखकर बेहद भावुक हो जा रहे है लोग


Bokaro: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बोकारो में भी कमाल कर रही है। कोरोनाकाल में लम्बे अरसे तक बंद रहने के बाद खुले बोकारो के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने फिर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। मूवी देखकर लोग बेहद भावुक हो जा रहे हैं। स्तिथि यह है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए लोग एडवांस बुकिंग करवा रहे है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कश्मीर को लेकर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब किसी निर्देशक ने कश्मीर का सबसे संवेदनशील मुद्दा उठाया है।

11 मार्च को रिलीज होने के बाद, आज चौथे दिन बोकारो मॉल के पीवीआर का सभी शो हाउसफुल रहा। इस फिल्म के लिए लोगो के बढ़ते डिमांड को देखते हुए पीवीआर प्रबंधन ने आज सोमवार से शो की संख्या बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि पहले पीवीआर में तीन शो चलाया जा रहा था। पीवीआर प्रबंधन ने आज से पांच शो चलाना शुरू कर दिया है। वह सभी हॉउस फुल चल रहे है।

बताया जा रहा है कि लोग जानभूझकर भी इस फिल्म को देखने मूवी हाल जा रहे है। जिससे की इस फिल्म की खूब कमाई हो। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अन्य डायरेक्टर इस तरह की और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित हो। मूवी देखकर निकलने वाले कई लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि – इसकी जैसी कोई फिल्म शायद ही आजतक बनी हो जिसमें वास्तिविकता और दर्द को इतने अच्छे तरीके से दिखाया गया है। हम इस फिल्म के बनाने वाले पुरे टीम को सैलूट करते है।

पीवीआर से मूवी देखकर निकलने के बाद सेक्टर 3 के रहने वाले अजय कुमार ने भावुक होकर बताया कि – ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों और उनके बेघर होने की कहानी दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर किया। यह फिल्म उनके दिल को छू गई।

‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इसके अलावा फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, भाशा सुम्बली जैसे कलाकार भी हैं। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अभिनय को सभी की सराहना मिल रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!