Bokaro: मंगलवार को बोकारो निवास स्थित सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन के बीच एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बी.के. तिवारी, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ंडा समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता: उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला राज्य और देश दोनों के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है। बीएसएल के आगामी विस्तारीकरण के साथ-साथ हाल ही में मुख्य सचिव का दौरा भी इस बात का संकेत है कि सरकार बोकारो के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि परस्पर संवाद, सहयोग और निरंतर संपर्क से सभी चुनौतियों का समाधान संभव है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हर दो माह में होगी समन्वय समिति की बैठक, सब-कमेटी का गठन
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक दो माह में एक बार नियमित रूप से आयोजित की जाए। साथ ही, एक सब-कमेटी गठित की जाएगी जिसमें जिला प्रशासन और बीएसएल के अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति माह में दो बार बैठक कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगी। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रशासन और बीएसएल मिलकर बोकारो के लिए 200 प्रतिशत प्रयास करेंगे।
बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज ने सराहा प्रशासन की पहल
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बी.के. तिवारी ने उपायुक्त की पहल की सराहना करते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन राष्ट्र और समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संवाद की कमी अक्सर बड़ी समस्याएं उत्पन्न करती है, लेकिन उपायुक्त के स्पष्ट दृष्टिकोण और सकारात्मक सोच से अब हर चुनौती का समाधान संभव होगा।
प्रमुख विकास परियोजनाओं पर दिए गए निर्देश
बैठक में नया मोड़ बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण, रोशनी, डिजिटल सूचना बोर्ड, आगमन/प्रस्थान लेन और छायादार संरचना जैसे सुधारों को प्राथमिकता दी गई। इसके अलावा बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर सड़क, बिजली, पानी, वॉच टावर और अन्य संरचनात्मक विकास के लिए बीएसएल को निर्देशित किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पूरे शहर में मुफ्त वाई-फाई और अन्य समस्याओं पर भी चर्चा
शहर में मुफ्त वाई-फाई सुविधा बहाल करने के लिए अन्य शहरों की व्यवस्था का सर्वे कर जल्द कार्य शुरू करने को कहा गया। बैठक में बीएसएल से संबंधित कई अन्य मुद्दों को भी उठाया गया, जिस पर क्रमवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x