Bokaro: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शून्यकाल के माध्यम से बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने झारखंड राज्य के गृहरक्षकों से जुड़ा मामला उठाया। गृहरक्षकों को पुलिसकर्मियों के अनुमान्य एवं अन्य भत्ते के अनुरूप समान कार्य पर समान वेतन मिलें, इसको लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। Video देखें :
विधायक ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा गत 14 फरवरी को एलपीए नंबर 272/2018 में पारित न्यायादेश में झारखंड सरकार को निर्देश दिया गया है कि, सर्वोच्य न्यायालय द्वारा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश (2015) 6 एससीसी 247 के आलोक में झारखंड राज्य के गृह रक्षकों को पुलिसकर्मियों के अनुमान्य मूलवेतन व अन्य भत्ते के अनुरुप समान कार्य पर समान वेतन दिया जाय.
विधायक ने सदन में यह भी कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा भी झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को इस संबंध में कई बार पत्र प्रेषित किया गया है. इसलिए सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि झारखंड के होमगार्ड को उक्त लाभ शीघ्र दिलाया जाय.