Bokaro: चास का उप निबंधन कार्यालय, जो अब तक पुराने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कार्यालय भवन से संचालित हो रहा था, 10 मार्च से नए एसडीएम भवन के भूतल पर स्थानांतरित किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग ने पुराने एसडीओ कार्यालय भवन को असुरक्षित घोषित किया था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। नए भवन में स्थानांतरण से कार्यालय संचालन में सुविधा बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
विधानसभा में उठा स्थानांतरण का मुद्दा
उप निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण का मुद्दा तब सुर्खियों में आया जब बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा में यह मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने कार्यालय को नई इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थानांतरित करने का विरोध किया तो बोकारो की उपायुक्त ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। चंदनकियारी के विधायक उमाकांत राजक ने भी श्वेता सिंह का समर्थन किया।
राजनीतिक विवाद और जनता की प्रतिक्रिया
इस स्थानांतरण को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। विधायक श्वेता सिंह द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां कुछ लोग उपायुक्त के समर्थन में हैं, वहीं कई लोग विधायक श्वेता सिंह के पक्ष में भी अपनी राय रख रहे हैं।
विधायक का बयान: “यह जनहित का मामला था”
विधायक श्वेता सिंह ने कहा, “मैंने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया है और उचित कार्रवाई की मांग की है। मैं जनप्रतिनिधि हूं और अपनी सीमाओं को जानती हूं। जब मैंने उपायुक्त से उप निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण को लेकर बात की तो उन्होंने अनुचित व्यवहार किया और मुझे मर्यादा में रहने की नसीहत दी।”
उन्होंने आगे कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत मामला नहीं था, बल्कि जनहित से जुड़ा विषय था। पुराना कार्यालय चास में था, लेकिन इसे नए भवन की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट किया जा रहा था। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि इसे तीसरी मंजिल पर नहीं ले जाया जाए, क्योंकि बुजुर्गों और अन्य लोगों को ऊपर चढ़ने में दिक्कत होगी। तीसरी मंजिल का क्षेत्रफल भी कम है, जिससे लोगों को असुविधा हो सकती है। लेकिन उपायुक्त का व्यवहार अनुचित था, जिससे मुझे गहरी ठेस पहुंची।”
जिला प्रशासन –
जनसंपर्क विभाग (PRD) के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “चास उप निबंधन कार्यालय जिस भवन में संचालित हो रहा था, वह असुरक्षित हो चुका है और वहां आम नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। वर्तमान में चास अनुमंडल कार्यालय, आईआईटी मोड़ के पास नए भवन में संचालित हो रहा है। उपायुक्त-सह-जिला निबंधक की जिम्मेदारी है कि निबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाए और नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि दिनांक 10 मार्च 2025 से चास उप निबंधन कार्यालय का संचालन नए अनुमंडल कार्यालय भवन के भूतल से किया जाएगा।”