Bokaro: बोकारो स्टील सिटी स्थित दि पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल (PAS) ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025–26 में बोकारो और झारखंड का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनने का गौरव हासिल किया। यह सम्मान नई दिल्ली के पुलमैन होटल, एरोसिटी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें देशभर के शीर्ष विद्यालयों के प्रतिनिधि और शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज उपस्थित थे।
एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर ने किया पुरस्कार ग्रहण
विद्यालय का यह सम्मान एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर, श्री डैनियल माइकल प्रसाद ने ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह सम्मान हमारे विद्यालय की उत्कृष्टता में आस्था और विश्वास का प्रतीक है। पी.ए.एस. सतत नवाचार, चरित्र निर्माण और वैश्विक दृष्टिकोण के साथ हर विद्यार्थी को एक सशक्त भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
1989 से निरंतर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन
1989 से पी.ए.एस. ने न केवल लगातार उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम दिए हैं, बल्कि ऐसे विद्वान और विद्यार्थी भी तैयार किए हैं जिन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय समग्र विकास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर उतना ही बल देता है, जितना शैक्षणिक उत्कृष्टता पर। नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की यही संस्कृति विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाती है।
वैश्विक मंच पर पहचान
हाल ही में पी.ए.एस. के विद्यार्थियों ने ओ.ई.सी.डी. (Organisation for Economic Co-operation and Development) द्वारा आयोजित PISA मूल्यांकन में भाग लेकर वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की। इसके साथ ही विद्यालय की शिक्षा पहल (Educational Initiatives) जैसे देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी, योग्यता आधारित शिक्षा (competency-based learning) को वैश्विक मानकों पर मजबूत कर रही है।

