Bokaro: शहर का हृदय स्थल सिटी पार्क (City Park) अब निजी हाथों में सौंपा जाने वाला है। इसके रखरखाव से लेकर बोटिंग और रेस्तरां तक सब कुछ अब एक निजी ऑपरेटर द्वारा प्रबंधित किया जाएगा। सरल शब्दों में, सिटी पार्क की सीमाओं के भीतर की सारी ज़िम्मेदारी एक निजी पार्टी के हाथों में होगी। संभव है कि आने वाले दिनों में सिटी पार्क में प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क भी लिया जाए।
बुधवार को इससे सम्बंधित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने सिटी पार्क के संपूर्ण विकास, संचालन और रखरखाव (DOM) के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किया है। यह आउटसोर्सिंग दीर्घकालिक राजस्व साझेदारी (Revenue Sharing) के आधार पर की जाएगी।

बीएसएल के एक वरीय अधिकारी के अनुसार इस EOI के तहत सिटी पार्क की सभी प्रमुख सुविधाओं का प्रबंधन शामिल होगा। इसमें पार्क की लैंडस्केपिंग, गार्डन और नर्सरी का रखरखाव, झील एवं बोटिंग सुविधाएं, रेस्टोरेंट संचालन, वीआईपी हटमेंट कॉम्प्लेक्स तथा म्यूजिकल फाउंटेन का संचालन और देखरेख शामिल है।
SAIL-बीएसएल के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा जारी इस EOI का उद्देश्य सिटी पार्क को आधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए उसका बेहतर विकास, सुचारु संचालन और नियमित रखरखाव सुनिश्चित करना है, ताकि शहरवासियों और पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिल सकें। EOI संख्या BSL/TA-Hort./03 की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2026 है। आवेदन ईमेल या भौतिक रूप से जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एजेंसियां जेएनबी पार्क स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण देख सकती हैं। Mob:-8986872788

