Education

बोकारो में निर्मित फिल्म ‘स्पंदन’ का प्रीमियर शो आयोजित


Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस में कालेज द्वारा निर्मित और नैशनल फिल्म फैस्टिवल ओन रूरल डेवलपमेंट, हैदराबाद में प्रदर्शित फिल्म ‘स्पंदन’ का प्रीमियर शो आयोजित हुआ। यह फिल्म उन्नत भारत अभियान ०.२ पर आधारित है। इसकी पटकथा का लेखन और फिल्म का निर्देशन डा. प्रियदर्शी जारुहार ने किया है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि दिलीप कुमार चौधरी, डीआईजी सीआरपीएफ और जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्व डीआईजी झारखण्ड पुलिस थे।
शहर के गणमान्य नागरिक, कालेज के प्राध्यापक-गण तथा छात्र-छात्राएं प्रीमियर में उपस्थित रहे और सबने फिल्म का लुत्फ लिया। मुख्य  अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह और निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने किया।  डीआईजी श्री दिलीप कुमार चौधरी ने अपने वक्तव्य में फिल्म और कालेज के कार्यों व प्रयासों की खूब सराहना की। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और झारखण्ड राज्य के उत्थान के प्रति आशा व्यक्त की। फिल्म के कलाकार प्रो. अपूर्वा सिन्हा, राम और सलमान ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संयोजन डा. ए. पी. बर्णवाल ने किया और संचालन प्रो. श्वेता ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र-गान से हुआ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!