Bokaro: 24 सितंबर 2025 को प्रतिष्ठित ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली में बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति इसे और भी विशेष बना गई। संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस समारोह में मौजूद रहे।
सरोज कुमार मिश्रा ने जीता प्रतिष्ठित पुरस्कार
देश भर के प्रतिभाशाली कलाकारों में, श्री सरोज कुमार मिश्रा, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो के कला शिक्षक, ने अपनी उत्कृष्ट पेंटिंग ‘‘ब्यूटी ऑफ ड्रीम्स’’ के लिए ललित कला अकादमी द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया। उनकी कलाकृति में रचनात्मकता और कल्पना का शानदार मिश्रण दर्शकों और जूरी को समान रूप से मोहित कर गया।
राष्ट्रपति ने स्वयं किया सम्मान
सम्मान समारोह में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने स्वयं श्री सरोज मिश्रा को पुरस्कार प्रदान किया। झारखण्ड की पारंपरिक वेषभूषा में सुसज्जित श्री मिश्रा ने झारखण्ड की विशेष पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।
स्कूल परिवार ने जताया गर्व
विद्यालय के चेयरमैन श्री पी. राजगोपाल ने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व की बात है और कला के क्षेत्र में आने वाले भविष्य के लिए बेहतर संभावनाएं दर्शाती है। विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष श्री शशींद्रन करात, श्री मोहनन आर. नायर, महासचिव श्री ई. एस. सुशीलन, कोषाध्यक्ष श्री बालचंद्रन, निदेशक मंडल सदस्य श्री सुरेश कुमार के. ए. और डॉ. सुरेश बाबू ने श्री मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रेरणा और सांस्कृतिक संदेश
प्रधानाचार्या श्रीमती पी. शैलजा जयकुमार और उप-प्रधानाचार्य श्री सुरेश बाबू एवं श्रीमती राजलक्ष्मी के नेतृत्व में पूरे स्कूल परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। श्री मिश्रा ने कला के क्षेत्र में समर्पण दिखाने के साथ-साथ नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणा का कार्य भी किया। यह आयोजन देश भर के युवा प्रतिभाओं के लिए कला को बढ़ावा देने और भारत की सांस्कृतिक विरासत में योगदान देने का संदेश लेकर संपन्न हुआ।

