Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव कराने को लेकर डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने बीएसएल प्रबंधन से सभी एनजेसीएस व गैर एनजेसीएस श्रमिक संगठनों का ब्योरा मांगा है। केंद्रीय श्रमायुक्त (मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट) ने बीएसएल प्रबंधन से चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर जवाब तलब किया है। संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही बीएसएल में श्रमिक संगठन का चुनाव होगा।
प्रबंधन को जारी पत्र में पूछा गया है कि बीएसएल में कुल कितनी यूनियन है, उसमे कितने रजिस्टर्ड है, सभी के नाम व उनकी निबंधन संख्या व किससे संबंद्ध् हैं, इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। यही नहीं, सभी श्रमिक संगठन के अध्यक्ष, महासचिव का स्थायी व कार्यालय का पता भी मांगा गया है। वहीं ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत किस श्रमिक संगठन के पास कितने सदस्य हैं, यहां कर्मचारियों की कुल संख्या तथा मतदाता सूची में कितने संयंत्रकर्मियों के नाम हैं।