Bokaro: भले ही वेज रिविज़न में हो रही देरी से कर्मियों में निराशा है, पर इसका असर वह प्लांट के प्रोडक्शन और अपने परफॉरमेंस पर नहीं पड़ने दे रहे है। बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के एसएमएस -2 एवं सीसीएस के टीम ने नया कीर्तिमान बनाया है। बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश के आह्वान पर वित्त वर्ष 2021-22 के हर माह को एक बेहतर माह बनाने के दिशा में काम करते हुए इस्पातकर्मी हर माह उत्कृष्टता का नया बेंचमार्क स्थापित कर रहे है। इस्पातकर्मियों के सामूहिक प्रयास से उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाने का सिलसिला सितम्बर माह में भी जारी है।
इस श्रृंखला में एसएमएस -2 एवं सीसीएस की टीम ने 22 सितम्बर को कॉस्टर संख्या -1 से सिंगल डीवीएम टंडिश द्वारा 22 हीट लगातार कास्ट कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले टीम एसएमएस -2 एवं सीसीएस ने 14 जनवरी -21 को लगातार 21 हीट कास्ट कर कीर्तिमान स्थापित किया था। इतना ही नहीं , टीम एसएमएस -2 एवं सीसीएस ने अपने 22 सितम्बर के 22 हीट के रिकार्ड को तोड़ते हुए 23 सितम्बर को कास्टर संख्या -2 से सिंगल डीवीएम टंडिश द्वारा 23 हीट लगातार 20 घंटे एवं 54 मिनट में कास्ट कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
SAIL-BSL के प्रवक्ता, मणिकांत धान बताते है कि इस दौरान औसत कास्टिंग स्पीड 54.5 मिनट प्रति हीट थी, जबकि पूर्व में सामान्यतः औसत कास्टिंग स्पीड 57 मिनट प्रति हीट होती थी। एसएमएस -2 एवं सीसीएस की टीम में मुख्य महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) बीपी राव , महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) आर कुमार , महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) डी के सक्सेना तथा महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) एस एस पाणिग्रही के मार्गदर्शन में उप महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) अशोक कुमार , उप महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) बिपिन कुमार , सहायक महाप्रबंधक ( एसएमएस -2 एवं सीसीएस ) बीके पटेल एवं अन्य कर्मी थे।
इस टीम ने इस उपलब्धि को कास्टिंग स्पीड बढ़ाकर तथा सुपर हीट कंट्रोल करते हुए निरंतर ठोस प्रयासों के माध्यम से टंडिश लाइफ में सुधार कर इस सफलता को प्राप्त किया है।
SAIL-BSL: सीआरएम -3 के बेल एनिलिंग फर्नेस के इनर कवर का उदघाटन
SAIL-BSL के सीआरएम -3 के बेल एनिलिंग फर्नेस के इनर कवर का उदघाटन 23 सितम्बर को बीएसएल के सीआरएम -3 के बेल एनिलिंग फर्नेस के इनर कवर का उदघाटन अधिशासी निदेशक ( संकार्य ) अतनु भौमिक द्वारा किया गया . इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ( सीआरएम -3 ) श्री राजन प्रसाद सहित सीआरएम -3 के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे . बेल एनिलिंग फर्नेस में सीआर कॉयल की एनीलिंग के दौरान इनर कवर की अंदर की दीवार पर कार्बन / कार्बोनियस उत्पादों का जमाव होता है जिसके फलस्वरूप सीआर क्वायल की सतह की 1/2 क्वालिटी एवं इनर कवर के लाइफ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था जिससे बेल एनिलिंग फर्नेस की उपलब्धता और उत्पादकता में कमी आती थी . इस समस्या के निवारण के लिए सीआरएम -3 के कर्मियों ने मुख्य महाप्रबंधकासीआरएम -3 ) के नेतृत्व में विचार मंथन किया तत्पश्चात आरडीसीआईएस के सहयोग से बेल एनिलिंग फर्नेस में एक मशीनीकृत इनर कवर क्लीनिंग एवं ड्राइंग सिस्टम की स्थापना एवं कमिशनिंग की जिसमे इनर कवर को हाई प्रेसर पानी के जेट का उपयोग करके साफ किया जाता है और बाद में कम्प्रेस्सेड एयर का उपयोग करके सुखाया जाता है .