Bokaro: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस ने साझा अभियान छेड़ दिया है। शुक्रवार को सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में आयोजित वृहद जागरूकता शिविर में करीब 1250 लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति संवेदनशील बनाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
विभाग ने स्पष्ट किया कि जागरूकता के साथ-साथ अब सड़कों पर कड़ाई भी बरती जाएगी। आने वाले दिनों में वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और हेलमेट-सीटबेल्ट की सघन जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-23 (NH-23) पर बढ़ते हादसों को देखते हुए प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण अल्पकालिक सुरक्षा उपाय भी सुनिश्चित किए हैं। इसके तहत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों ब्लैक स्पॉट (Black Spot) पर चेतावनी संकेत, तीव्र मोड़ और संकीर्ण पुल के सूचना बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि वाहन चालक पहले से सतर्क हो सकें। साथ ही, तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार स्पीड लिमिट बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं। चालकों की सुविधा के लिए गंतव्य की दिशा और दूरी बताने वाले सूचनात्मक बोर्ड भी लगाए गए हैं।

सड़क सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए तकनीक और दृश्यता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। रात के समय और खराब मौसम में होने वाले हादसों को रोकने के लिए खतरनाक मोड़ों और बैरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप (Reflective Tapes) लगाए गए हैं। इसके अलावा सड़कों पर लेन मार्कर के साथ छोटे रिफ्लेक्टिव रोड स्टड (कैट्स आई) और डिवाइडर (Divider) के खुले स्थानों पर सोलर लाल ब्लिंकर लगाए गए हैं ताकि अधिकतम दृश्यता बनी रहे।
संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए रंबल स्ट्रिप्स (Rumble Strips) बनाई गई हैं और व्यस्त चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए बैरिकेड्स का उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

