Bokaro: बोकारो स्टील सिटी में एक नई ऊर्जा और सामाजिक जीवन को बढ़ावा देने जा रहा है बोकारो इस्पात अधिकारियों कल्याण ट्रस्ट (BIOWT)। ट्रस्ट ने सेक्टर-4 स्थित प्रतिष्ठित स्टील ऑफिसर्स क्लब के संचालन के लिए एक नई शुरुआत की घोषणा की है और इसके लिए Rs 5 करोड़ के न्यूनतम निवेश के साथ टेंडर जारी किया गया है। यह क्लब SAIL (सेल) के बड़े अधिकारियों व उनके परिवारों के लिए एक आधुनिक मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xSAIL की विरासत वाला रूसी क्लब, अब नए स्वरूप में
क्लब का इतिहास भी उतना ही खास है जितना इसका भविष्य। यह वही ‘रसियन क्लब’ है, जो बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा रूस से आए तकनीकी विशेषज्ञों के लिए बनाया गया था। अब इसे आधुनिक रूप में स्टील ऑफिसर्स क्लब के तौर पर पुनः संचालित किया जाएगा। इसका पूरा नियंत्रण BIOWT को सौंपा गया है, जो अब इसे उच्च स्तरीय सेवा और सुविधाओं से लैस कर एक नया आयाम देने जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
क्लब की सदस्यता के लाभ
क्लब की सदस्यता लेने वाले अधिकारियों को विश्वस्तरीय मनोरंजन सुविधाएं, विशेष कार्यक्रमों में आमंत्रण, रेस्टोरेंट व बार में विशेष छूट, और समारोहों के लिए प्राथमिकता बुकिंग जैसे लाभ मिलेंगे। सेल बोकारो स्टील प्लांट के वरिष्ठ एवं मध्य स्तर के अधिकारी तथा बोकारो जिला क्षेत्र में स्थित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य क्लब के सदस्य होंगे।
बोकारो स्टील अधिकारियों के लिए बना BIOWT
बोकारो इस्पात अधिकारियों कल्याण न्यास (BIOWT) एक पंजीकृत ट्रस्ट है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट तथा बोकारो जिला क्षेत्राधिकार में स्थित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) के अधिकारियों (सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित) एवं उनके परिवारों के कल्याण हेतु मनोरंजन सुविधाओं की स्थापना, कला, संस्कृति, साहित्य एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित किया गया है।
क्लब संचालन के लिए पेशेवर एजेंसी की तलाश
BIOWT ने टेंडर आमंत्रित करते हुए स्पष्ट किया है कि क्लब संचालन के लिए किसी अनुभवी, पेशेवर और प्रतिष्ठित एजेंसी की जरूरत है, जो न केवल खाना-पीना और बार जैसी सुविधाएं दे सके, बल्कि खेल, संस्कृति और सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन सुनिश्चित करे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
5 साल का अनुबंध, कई छूटें और जिम्मेदारियां
चयनित एजेंसी को 5 वर्षों के लिए अनुबंध दिया जाएगा, जिसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है। क्लब के सदस्यों को डिस्काउंट रेट पर खाना, शराब और बुकिंग की सुविधा मिलेगी। बोलीदाता को क्लब की मरम्मत, सुरक्षा, Wi-Fi, CCTV, पार्किंग, स्वीमिंग पूल नवीनीकरण और बार संचालन की जिम्मेदारी लेनी होगी।
टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल
इच्छुक एजेंसियां 22 अप्रैल 2025 की शाम 5:00 बजे तक टेंडर जमा कर सकती हैं। वहीं, टेंडर 23 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे खोला जाएगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कौन कर सकता है आवेदन ? जानिए पात्रता
पिछले तीन वर्षों में ₹3 करोड़ का औसत टर्नओवर होना चाहिए
कम से कम 250 सदस्यों वाले क्लब के संचालन का अनुभव अनिवार्य
फूड और बार लाइसेंस, GST, ISO प्रमाणपत्र (यदि हो) आवश्यक
सभी कागजात केवल उसी एजेंसी के नाम पर मान्य होंगे जो टेंडर में भाग ले रही हो