Bokaro: शहर में बुधवार शाम आयोजित हुआ SAIL Foundation Day का सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगो को खास आकर्षित नहीं कर पाया। पिछले साल की तुलना में इस बार बोकारो क्लब में आयोजित हुए कार्यक्रम में लोगो की उपस्तिथि उम्मीद से बहुत कम रही।
Click here follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सेल के सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाले बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा हर साल सेल डे के दिन शहरवासियो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता है। हर साल के तुलना में इस बार के कार्यक्रम में बजट की कटौती साफ़ दिखी। कार्यक्रम को लेकर दिन भर लोगो में तरह-तरह की चर्चा होती रही। शहर के जिन रेस्टुरेंट वालो ने स्टाल लगाया था, वह भी अपना माथा पकड़े हुए थे। उनमे से एक ने कहा, बहुत कम लोग थे। बिक्री बहुत कम हुई। घाटा हुआ। पिछले साल काफी अच्छा सेल था।
इस बार के कार्यक्रम में बीएसएल ने लोकल कलाकारों को मौका दिया था, जिनका प्रदर्शन उम्दा रहा। फिर भी स्थान, व्यवस्था, ठंड, विज़न और व्यापक प्रचार की कमी के चलते माहौल नहीं बन पाया। जिस कारण लोगो का जुटान नहीं हुआ। बड़े कलाकारों को नहीं बुलाया गया था। लोग कह रहे थे कि पिछले साल अमरेंदु सर डायरेक्टर इंचार्ज थे इसलिए कार्यक्रम काफी अच्छा हुआ था, इस बार … ।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में काफी देर के लिए पावर कट भी हो गया था। कार्यक्रम में नॉन एग्जीक्यूटिव और जूनियर अधिकारियो की उपस्तिथ बहुत कम दिखी। अधिकतर डीजीएम, जीएम और ऊपर के अधिकारी ही दिखे। शुरुआत में मुश्किल से 300-400 लोग थे, जिसमे कई कार्यक्रम के रफ़्तार पकड़ते ही खिसक लिए।