Hindi News

बोकारो में धनतेरस के शुभ दिन वाहनों की बिक्री हुई काफी कम, यह था कारण


Bokaro: धनतेरस का मुहूर्त दो दिन शनिवार-रविवार होने से आज बाजार में हलचल कम रही। सबसे अधिक प्रभावित ऑटोमोबाइल मार्किट रहा। एक तो मुहूर्त, दूसरा शनिवार के दिन धनतेरस पड़ने की वजह से ज़िले के ऑटोमोबाइल शोरूम में गाड़ी लेने वालो की भीड़ पिछले साल के मुकाबले बहुत कम रही। अधिकतर लोगो ने कार, बाइक या स्कूटी की डिलीवरी आज नहीं ली। बहुत लोगो ने डिलीवरी रविवार या दिवाली के दिन शिफ्ट करा ली है।

बताया जा रहा है कि पुरे ज़िले में धनतेरस को करीब  200 कार-एसयूवी और 600 बाइको कि इन्क्वायरी थी। कई लोगो ने बुकिंग भी करा रखी थी। पर आज डिलीवरी नहीं ली। अनुमानतः धनतेरस के शुभ दिन बोकारो के ऑटोमोबाइल मार्किट में 10 करोड़ के ऊपर का कारोबार होता रहा है। शनिवार के साथ-साथ इस बार धनतेरस दो दिन पड़ने के चलते बहुत लोगो ने डिलीवरी शिफ्ट कर दिया।

धनतेरस के दिन उम्मीद कर रहे है कि रविवार और दिवाली दिन गाड़ियों की बिक्री बम्पर होने वाली है। बताया जा रहा है कि बहुत लोग शनिवार को लोहे के सामान नहीं खरीदते है। माना जाता है कि शनिवार को लोहे का सामान खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

मान्यता है कि शनिवार के अलावा किसी भी दिन लोहे से बनी चीजें खरीदी जा सकती हैं। शनिवार को वाहन नहीं खरीदना चाहिए। दरअसल, शनिवार को लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है। ऐसे में देखा जाए तो कार, बाइक या स्कूटर में बड़ी मात्रा में लोहा ही होता है।

इस साल लोगों में भ्रम भी है कि धनतेरस का त्योहार 22 या 23 अक्टूबर को किस दिन मनाया जाएगा. ध्यातव्य है कि त्रयोदशी तिथि के प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करना लाभकारी माना गया है. इसलिए इस साल त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर को प्राप्त हो रहा है. इसके कारण धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी का प्रारंभ 22 अक्टूबर, शनिवार को सायंकाल 6 बजकर 2 मिनट से हो रहा है जो अगले दिन 23 अक्टूबर की सायंकाल 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. 22 अक्टूबर को धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर रात्रि 8 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में में लक्ष्मी पूजन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

मारुति की हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मनीष बंसल ने कहा, “शनिवार के वजह से आज दिन भर में सिर्फ 26 कार ही बिक्री हुई है। बहुत लोगो ने धनतेरस में बुकिंग करा कर डिलीवरी रविवार या दिवाली के दिन का करा लिया है। हीरो मोटरबाइक की भी बिक्री कल और दिवाली के दिन आज से अधिक होने वाली है। असल मायने में ऑटोमोबाइल शोरूम वालो का धनतेरस कल और परसो है”।

इसके अलावा नयामोड़ स्थित हुंडई के रंजू ऑटोमोबाइल में संजीव झा ने बताया कि 30 के करीब ही चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। कल और दिवाली के दिन अधिकतर लोग डिलीवरी लेंगे। बिक्री भी ज्यादा इन्ही दोनों दिनों में होगी। शनिवार और मुहूर्त देखते हुए बहुत लोगो ने गाड़िया नहीं ली है। इस बार सेल धनतेरस में उतनी नहीं हुई लेकिंग बाजार पिछले बार से अच्छा है। अगला दो दिन गाड़ियों के सेल के लिए चाहे वह कार हो या दोपहिया बढ़िया रहेगा।

सेक्टर -4 स्तिथ टाटा वाहन के क्राफ्ट ऑटो शोरूम के जितेंदर ठाकुर ने कहा कि बुकिंग थी, पर डिलीवरी 15 कारों और एसयूवी की ही हो पाई। बहुत लोगो ने रविवार को या दिवाली के दिन अपनी गाड़ी डिलीवरी लेंगे। शनिवार को देखते हुए लोगो ने डिलीवरी और पेमेंट शिफ्ट कर दिया है। मार्किट इस धनतेरस में अच्छा है बस शनिवार देखते हुए शिफ्ट हो गया है। दिवाली तक हमारे पास 50 गाड़ियों की बुकिंग है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!