Bokaro: ग्रामीण युवाओं को सफल अभियंता बनाने की दिशा में प्रेरित करती फिल्म ‘स्पंदन’ का गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में मुहूर्त सपंन्न हुआ। बताया जा रहा है कि गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस में डोक्यूमेंटरी फिल्म ‘स्पंदन’ का मुहूर्त संपन्न और फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हुई। मुहूर्त का शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन और गुरु गोबिंद सिंह के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर के हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सोसायटी के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने किया।
डॉ. अरुण प्रसाद बर्णवाल ने ‘हे गोबिंद हे गोपाल’ का शबद-गान किया। संस्थान निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि यह फिल्म उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे शिक्षा के विकास को उजागर करती है तथा कमजोर आर्थिक वर्ग के छात्रों को तकनीकी ज्ञान और रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र पाल सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह फिल्म सामाजिक सशक्तिकरण का संदेश देती है। सोसायटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कालेज तथा उसकी यूनिट को बधाई व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, कर्मचारी-गण तथा छात्र-गण उपस्थित रहे।