Bokaro: आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो ईकाई द्वारा गुरुवार को सीटी पार्क के शहीद उद्यान में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही उस युद्ध में शामिल जाबाज़ सैनिकों को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएल के ईडी समीर स्वरूप के साथ CGM (TA) बी इस पोपली, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्मा, महानगर सेवा प्रमुख मनोज अग्रवाल, रियाटा इंडिया कंपनी के मनोज जैन, सेवा भारती के रामबचन सहित अन्य संगठनों के सदस्यों की भी उपस्थिति रही। इन्होंने शहीद सैनिकों के सम्मान में शहीद स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
1971 के युद्ध में शामिल उपाध्याय (1949), रामाकांत झा (1954), चंद्रिका तिवारी (1956), वशिष्ठ प्रसाद सिंह (1961), बिहारी सिंह (1963), बचन बिहारी सिंह (1963), बृन्दा सिंह (1964), एस के सिंह (1965), प्रह्लाद प्रसाद वर्णवाल (1965), के पी श्रीवास्तव (1965), कैप्टन राजेन्द्र प्रसाद (1971) एवं कुशेश्वर प्रसाद (1965) को संगठन की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन युद्ध वीरों ने भी अपने संबोधन में युद्ध काल के संस्मरण सुनाते हुए, पुरानी बातों को याद किया। अपने संक्षिप्त वक्तव्य में ईडी समीर स्वरूप ने कहा कि सैनिकों के योगदान की बदौलत ही हम सभी देशवासी अपने घरों में होली दशहरा और दिवाली मना पाते हैं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने शहीद उद्यान के जीर्णोद्धार सहित नगरवासियों एवं भावी पीढ़ी को सेना, सरहद और शहादत जैसे शब्दों के यथार्थ से परिचित कराने के लिए इसे एक मानक/ प्रतीक के रूप में डेवलप करने की गुजारिश की।
सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। शान से तिरंगा फहराते हुए वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय एवं बंदे मातरम जैसे नारों से आकाश को गुंजायमान किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत माथे पर चंदन का तिलक लगाकर एवं गुलाब के फूलों से किया गया।
इस कार्यक्रम में परिषद के वरीय पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार बाबू, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजीव कुमार, संगठन मंत्री राजीव रंजन सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजहंस, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार, विनय, अमित कुमार, शशि भूषण मिश्रा, अभय कुमार, राजकुमार, सुरेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, जनवन्त सिंह, शत्रुघन सिंह, अर्चना शर्मा, तूफान , प्रशांत के साथ ही अन्य संगठनों से संजय जी, राजेश जी, मनोज जी, एवं अन्य की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। राकेश मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला प्रशासन, बोकारो प्रबंधन और सभी उपस्थित नागरिको का आभार प्रकट किया।