Bokaro: चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत में गुरुवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में नयावन पंचायत निवासी वृद्ध महिला रूपिया देवी यह शिकायत लेकर अधिकारियों तक पहुंची कि उनका पेंशन पिछले दो वर्ष से भुगतान बंद है। बताया कि वह जीवित हैं, लेकिन पेंशन सूची में उसे मृत बताकर उनका नाम लाभुक सूची से हटा दिया गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने तुरंत संज्ञान लिया और मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच में यह पाया गया कि 31 मई 2019 को अंचल कार्यालय चंदनकियारी को पेंशन लाभुकों के भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन में एक ही नाम के दो महिला उक्त ग्राम में होने के कारण जीवित श्रीमती रुपिया देवी पति स्व० तेजु महतो, ग्राम नयावन टोला पावराटांड को भूलवश मृत दर्शात हुए विलोपित हो गया है। वास्तविक मृत को पेंशन प्राप्त नहीं होता था।
संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा पुनः भौतिक सत्यापन के दौरान उनके द्वारा प्रतिवेदनानुसार श्रीमती रुपिया देवी पति स्व० तेजु महतो, ग्राम नयावन टोल पावराटांड वर्तमान में जीवित पाये गये है तथा पेंशन पुनः चालु करने तथा माह जून 2019 से सितम्बर 2022 तक कुल 40 (चालीस) माह का बकाया पेंशन भुगतान के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
वृद्ध रूपिया देवी ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के आयोजन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। उसके शिकायत का समाधान होने पर उसने प्रसन्नता व्यक्त की। पुनः पेंशन शुरू होने एवं बकाया भुगतान से संबंधित स्वीकृति पत्र शुक्रवार को बीडीओ/सीओ ने रुपिया देवी को सौंपा।
उपायुक्त बोकारो- कुलदीप चौधरी, वर्जन –
चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत निवासी रूपिया देवी ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में उपस्थित होकर पेंशन भुगतान बंद होने की शिकायत की थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका पेंशन पुनः शुरू करने के साथ ही 40 माह का बकाया पेंशन भुगतान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है।