Bokaro: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना बम फूटने की घटना ने जिला स्वस्थ विभाग के अधिकारियों का ध्यान खींचा है। बोकारो में कुल चार कोरोना पॉजिटिव मामले है। जिनमे एक बीएसएल के अधिकारी और उनकी पत्नी है। पत्नी को बीजीएच में भर्ती कराया गया है। दो और व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि की टेस्टिंग बहुत कम हो रही है। लोग कम टेस्टिंग करा रहे है।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग बोकारो रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर काम कर रहा है। विशेषतः महाराष्ट्र, उसेक आसपास के राज्य और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की टेस्टिंग होगी। गर्मी छुट्टी के दौरान लोगो का शहर के बाहर आना-जाना खूब हुआ है। संभवतः इस कारण कोरोना का केस बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगो की टेस्टिंग की जा रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2701 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 564 नए मामले दर्ज किए गए। Cases in Jharkhand: