Hindi News

Bokaro की रिया भट्टाचार्या की गायकी से हिला SAREGAMA का मंच, मुश्किलों से भरा था मुंबई तक का सफर


Bokaro:  28 वर्षीय रिया भट्टाचार्या ने प्रतिष्ठित सिंगिंग शो SAREGAMA में अपनी गायकी से देशभर में सुर्खियाँ बटोरी हैं। रिया का जन्म और पालन-पोषण बोकारो स्टील सिटी के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), सेक्टर-4, बोकारो से पूरी की और संगीत में स्नातक की डिग्री मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से हासिल की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

संघर्ष और संकल्प
रिया का यह सफर आसान नहीं था। बचपन में माता-पिता के अलग हो जाने के बाद, उनकी मां, तनुश्री भट्टाचार्या ने अकेले ही उनकी परवरिश की। तनुश्री ने कई नौकरियां कीं ताकि रिया को अपने सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी संसाधन मिल सकें।

मुंबई पहुंचने के शुरुआती दिनों को याद करते हुए रिया ने बताया कि उनके लिए गुजारा करना कितना मुश्किल था। उन्हें छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाने का मौका मिलता, जहां चार-पाँच घंटे गाने के बदले सिर्फ 2,000 रुपये मिलते थे। यह पैसा सिर्फ किराया और दो वक्त की रोटी के लिए ही काफी था, लेकिन रिया ने हार नहीं मानी। “सफर कठिन था, लेकिन मेरी मां का अटूट समर्थन मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा,” रिया ने कहा। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सफलता का पहला कदम
कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद, रिया को SAREGAMA में चयनित होने का मौका मिला। अपने पहले ही प्रदर्शन में, रिया ने *’ऐसा जादू डाला रे, सुरमई है उजाला रे’* गाने से मंच पर धूम मचा दी। जजों ने उनकी अद्भुत प्रस्तुति के लिए खड़े होकर तालियाँ बजाईं और उन्हें शो का एक मजबूत प्रतिभागी माना।

मां का गर्व
रिया की मां तनुश्री, जो अब उनके साथ मुंबई में रह रही हैं, अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। शो के दौरान उन्होंने कहा, “रिया मेरी हीरो है। वह मेरी बेटी भी है और बेटा भी। उसकी सफलता पर मुझे गर्व है।” Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जैसे-जैसे रिया शो के अगले चरणों में बढ़ रही हैं, जज लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने भविष्यवाणी की है कि वह फाइनल में जरूर पहुँचेंगी। अपनी मां के साथ और अपने अटूट हौसले के साथ, रिया भट्टाचार्या की यह यात्रा बोकारो से राष्ट्रीय मंच तक बेहद प्रेरणादायक है।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#RiyaBhattacharya, #SAREGAMA, #Bokaro, #MumbaiJourney, #MusicalTalent, #StruggleToSuccess, #Inspiration, #HindiMusic, #StagePerformance, #WomenEmpowerment Riya Bhattacharya, SAREGAMA, बोकारो, मुंबई यात्रा, संगीत प्रतिभा, संघर्ष से सफलता, प्रेरणा, हिंदी संगीत, मंच प्रदर्शन, महिला सशक्तिकरण


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!