Bokaro Steel Plant (SAIL)

‘रिटायर्ड ऑफिसर्स असोसिएशन’ गठित करने के सुझाव को BSOA अध्यक्ष का मिला समर्थन


Bokaro: सिटी पार्क में जेओ 2008-10 बैच के अधिकारियों द्वारा एक बैठक सह पिकनिक का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई कि बड़े संख्या में रिटायर हो रहे, अधिकारी इसी शहर के आसपास बस रहे हैं, जबकि उनके बच्चे दूसरे शहर या दूसरे देश में नौकरी या रोजगार कर रहे हैं। उम्र के इस दहलीज पर उनके देखरेख के लिए एवं उन्हें सक्रिय बनाए रखने के लिए इस शहर में बहुत ही सीमित उपाय हैं।

Click here follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रतिदिन झेलने वाली उनकी अनेक ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें BSL मैनेजमेंट के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है। किंतु अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार व्यक्तिगत रूप से मैनेजमेंट तक जाना उनके लिये सम्भव नहीं हो पाता है। एक ही विषय को लेकर अनेक लोगों के जाने से प्रबंधन का समय भी जाया जाता है। ऐसे में एक संगठन का होना आवश्यक हो गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्य अधिकारियों से संपर्क कर बोकारो में रिटायर अधिकारियों का एक संगठन बनाया जाएगा। एक्स ऑफिसर एसोसिएशन के गठन के प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई।

बैठक में उपस्थित अतिथि  ए के सिंह, प्रेसिडेंट BSOA एवं एचसीपी बरनवाल, प्रेसिडेंट रिटायर कर्मचारी संघ ने रिटायर ओए के गठन के प्रस्ताव को अत्यंत आवश्यक और उचित बताया और इस अभियान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। धन्यवाद ज्ञापन यु एस सहाय ने किया।

बैठक की अध्यक्षता एक चौबे ने एवं संचालन यू सी कुंभकार ने किया। अतिथियों का स्वागत सुरेश प्रसाद ने किया। मुख्य रूप से विनय कुमार सिंह, सुबोध झा, संजय कुमार सिंह, सदानंद महतो, ललन सिंह, पीके सिंह, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, आर डी पांडेय, अजीत प्रसाद, अजीत कुमार, एक सिंह, शंभू सिंह,एके प्रसाद, रमेश सिंह, दीपक सिंह, सरोज कुमार, यूपी राय, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!