Bokaro: अक्टूबर ख़त्म होने के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम बदलने लगा है। कुछ दिनों से तापमान में गिरावट इस बात का संकेत है सूरज का तेवर ढीला पड़ रहा है। दिन के समय में भी छांव में सर्द का अहसास हो रहा है।
रात में ठंड से जकड़न हो रही है। सर्द रात के बाद अब सुबह की गुनगुनी धूप भी लोगों को भाने लगी है। दोपहर की धूप का तीखापन भी कुछ कम हो रहा है । हवा में लोगों को हल्का ठंडापन महसूस हो रहा है । हवा की रफ्तार भी 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई है।
दिन की अपेक्षा देर रात के तापमान में सात – आठ डिग्री सेल्सियस की कमी हो रही है । एक सप्ताह पहले न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास था , जो घटकर 17 डिग्री पर आ गया है । जिस तरह से ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है , उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड में और इजाफा हो सकता है । शुक्रवार को नगर का अधिकतम 30 डिग्री एवं न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
बाजार में दुकानों में गर्म कपड़े सजने लगे हैं। उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए ब्रांडेड कंपनियों ने इस बार कई उत्पाद उतारे हैं। बच्चों , युवाओं व महिलाओं पर अधिक फोकस किया गया है । सर्दी शुरू होते ही बाजार में जर्सी और स्वेटर की मांग बढ़ जाती है । इस बार जर्सी स्वेटर के साथ विभिन्न प्रकार की जैकेट बाजार में उपलब्ध हैं।