Bokaro: बुधवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 40 एवं न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घर से बाहर निकले लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों ने बेहाल कर दिया।
तेज धूप और उस पर गर्म हवाओं का सितम जारी रहा। गर्मी का असर बाजारों पर भी पड़ने लगा है। दोपहर के समय में बाजारों में चहल-पहल बेहद कम हो गई है।
गर्मी का असर इंसानी सेहत पर भी पड़ा हैं। गर्म और उमस भरे मौसम ने इन दिनों वायरल बुखार, सर्दी और सिरदर्द के मामलों को बढ़ा दिया है। शहर के सदर अस्पताल व निजी क्लीनिकों में एक सप्ताह में वायरल फीवर के कई मामले सामने आए।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोग जिला प्रशासन से स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। मौसम केंद्रों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है।