Hindi News

Vedanta-ESL Steel Plant में हुआ बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत


Bokaro: ज़िले के चंदनक्यारी ब्लॉक स्तिथ वेदांता (Vedanta), ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL) में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। उनके शवों को बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के मोरचरी में रखा गया है। जिला प्रसाशन के प्रसाशनिक अधिकारियो की एक टीम मंगलवार को ESL प्लांट जाकर घटना की जाँच करेगी।

चंदनक्यारी विधायक, अमर बाउरी के अनुसार घटना ESL स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 2 में घटी है। तीन मजदुर एलिवेटर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ। जैसा मजदूरों ने बताया की यह घटना सेफ्टी लैप्सेस के वजह से हुई है। हम इस पर जिला प्रसाशन से हाई लेवल जाँच की मांग करते है।

बताया जा रहा है कि घटना में मरने वाले मजदूरों का नाम एमडी ओसामा, एमडी अकरम और एमडी सुल्तान है। यह लोग रांची के निवासी है। डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को डिजास्टर मैनेजमेंट की एक टीम Vedanta ESL स्टील प्लांट के अंदर जाकर घटना की जाँच करेगी।

ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL), जनसंचार प्रमुख, शिल्पी शुक्ला ने कहा कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (लिफ़्ट) कम्पनी के 3 कर्मचारी हमारे प्लांट में काम करने आए थे। अपनी लिफ़्ट पर काम करते वक़्त उनके साथ हुए एक दुखद हादसे में आज शाम उनकी मृत्यु हो गई। हम इस दुखद मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। हमें इन कर्मियों के परिवार से पूरी सहानुभूति है। हम कर्मियों के परिवारजनों के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे और इस मामले के पूर्ण निष्पक्षता से जांच हो रही है। जब तक की सत्य पूरी तरह से सामने न आए, हमारा अनुरोध है की हमारा सहयोग दें और दिवगंत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करें।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!