Bokaro: सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागी शिक्षकों ने ट्रैफिक नियम, इनसे जुड़े चिह्न, एनएच किनारे के साइनेज आदि से संबंधित प्रश्नों के क्रमवार उत्तर निर्धारित समयावधि में दिया।
जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा प्रबंधक गोविंद कुमार सिंह, सड़क अभियंत्रण विश्लेषक विशाल पाठक एवं सड़क सुरक्षा इकाई के आइटी सहायक संतोष कुमार चौबे ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया।
प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शत्रुघ्न प्रसाद, दूसरे स्थान पर आठ प्रतिभागी – अमित कुमार सिंह, श्वेता सिंह, नीतीशा मुखर्जी, पवित्रो बनर्जी, रिंकी कुमारी, अरुण कुमार सोम, नीरज कुमार और रामकुमार राय रहें।
मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक एवं सतर्क बनाने के उद्देश्य से 11 से 17 सितंबर की अवधि में विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मौके पर विद्यालय प्राचार्य डॉ ए. एस. गंगवार ने रोड सेफ्टी को महत्वपूर्ण और इसके प्रति जन-जागरूकता को अत्यावश्यक बताया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद कर नियंत्रण पा सकते हैं।